मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना भुगतान स्थिति कैसे चेक करें Ladli Behna Yojana Payment Status

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी लाड़ली बहना योजना के लिए बहुत सारी महिला बहनों ने आवेदन किया है और आवेदन पूर्ण भी हो चुका है। किन्तु आवेदन होने के बाद जब पेमेंट नहीं आती है तो पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करना है ये जानना जरूरी हो जाता है। यहाँ पर आपको पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी जिसके माध्यम से आप Payment Status जान सकते हैं। यानि के आपको प्राप्त होने वाली धन राशि की स्थिति क्या है यह जान सकते हैं।

लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को 1250 रुपये की धन राशि प्राप्त होती है जिसकी भुगतान स्थिति आप नीचे दी गई प्रक्रिया अनुसार जांच सकते हैं।

लाड़ली बहना योजना Payment Status (भुगतान स्थिति)

  • सबसे पहले लाड़ली बहना योजना की ऑफीशियल वेबसाईट पर आपको जाना होगा—–>>>> https://cmladlibahna.mp.gov.in/
  • अब इसके मेनू बार में आपको आवेदन और भुगतान की स्थिति का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
ladli behna yojana payment status
  • अब आपके सामने पंजीकृत महिला यूजर लॉगिन का एक पेज खुलेगा।
  • अब भुगतान की स्थिति (Payment Status) चेक करने के लिए आप आवेदन क्रमांक (लाड़ली बहना आवेदन फॉर्म में मिलेगा) या फिर आपको समग्र आईडी दर्ज करना होगा (दोनों में से कोई एक)
  • अब केपचा दाखिल करके ‘ओटीपी भेजे‘ का बटन आएगा जिस पर क्लिक करना है।
  • अब ओटीपी दाखिल करना है फिर ‘खोजें’ बटन पर क्लिक करना है।
ladli behna payment status
  • अब आपके सामने आवेदिका की सम्पूर्ण जानकारी दिख जाएगी। इसमें कुछ विकल्प बटन दिए होंगे इसमे आपको भुगतान की स्थिति पर क्लिक करना है।
ladli behna yojana payment status
  • ‘भुगतान की स्थिति’ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अभी तक जितनी बार भी पैसे प्राप्त हुए हैं और भेजे गए हैं इसकी जानकारी आ जाएगी।
लाड़ली बहना योजना पेमेंट स्टैटस

तो इस तरह आप अपने payment का स्टेटस क्या है ये जान पाएंगे जो लाड़ली बहना योजना के तहत आपको मिल रही है।


जरूरी लिंक

लाड़ली बहना योजना आवेदन कैसे करें? पात्रता क्या हैं और दस्तावेज क्या चाहिए?
लाड़ली बहना योजना ekyc कैसे करें?
लाड़ली बहना योजना लिस्ट कैसे चेक करें? पात्र और अपात्र
लाड़ली बहना योजना Update

प्र.१ लाड़ली बहना योजना पेमेंट स्टैटस चेक करने के लिए क्या करें?

लाड़ली बहना पेमेंट चेक करने के लिए इसकी ऑफीशियल लिंक https://cmladlibahna.mp.gov.in/LBYApplicationStatus.aspx आवेदन और भुगतान की स्थिति पर जायें। अब इसमें आवेदिका की समग्र आईडी, कैपचा और ओटीपी दाखिल करके आप पेमेंट स्टैटस चेक कर सकती हैं।

प्र.२ लाड़ली बहना योजना की ऑफीशियल साइट क्या है?

लाड़ली बहना योजना की ऑफीशियल वेबसाईट को आप यहाँ से विज़िट कर सकते हैं और इससे भुगतान की स्थिति वाले विकल्प से Payment Status चेक कर सकते हैं।

प्र.३ क्या अन्य किसी नंबर से हम पेमेंट स्टैटस चेक कर सकते हैं?

नहीं, लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए केवल आवेदिका का लाड़ली बहना में रजिस्टर मोबाइल नंबर ही लगेगा।