Chief Minister Ladli Behna Yojana List लाडली बहना योजना लिस्ट

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी Ladli Behna Yojana List के लिए जब हम आवेदन करते हैं तो उसमे पात्रता के आधार पर और अपात्रता के आधार पर एक लिस्ट जारी की जाती है जिसे अंतिम सूची कहते हैं। आवेदन के बाद इसी विकल्प द्वारा पता चलता है के आप इस योजना को प्राप्त करने योग्य हैं या नहीं? Chief Minister Ladli Behna Yojana की लिस्ट को चेक करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें।

लाड़ली बहना योजना अंतिम सूची (पात्र और अपात्र) की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले हमें लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची देखने हेतु इसकी ऑफीशियल वेबसाईट पर जाना होगा —->> https://cmladlibahna.mp.gov.in/
  • अब इसमे हमें अंतिम सूची वाले विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब अंतिम सूची देखने के लिए अपना मोबाईल नंबर (जो रजिस्टर किया हो आवेदन के समय) दाखिल करें।
  • अब कैपचा दाखिल करें और ‘ओ. टी. पी प्राप्त करें’ वाले बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको दाखिल किए गए मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा जिसे आपको दर्ज करना है और ‘ओटीपी सत्यापित करें एवं आगे बढ़ें’ वाले बटन पर क्लिक करना है।
लाड़ली बहना योजना list
  • ये प्रक्रिया करने के बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे 1.अंतिम सूची लिस्ट (पात्र) और 2.अंतिम सूची लिस्ट (अपात्र)। पात्र और अपात्र इनमें से आपको कोई एक विकल्प चुनना होगा। हम यहाँ पर उदाहरणस्वरुप पहला विकल्प चुन रहे हैं।
ladli behna yojana list
  • अब आवेदिका को चेक करने हेतु यहाँ दो और विकल्प दिए जायेंगे, पहला क्षेत्र वार और दूसरा व्यक्ति विशेष वार। क्षेत्र वार में पूरे क्षेत्र की आवेदिका की लिस्ट देख सकेंगे और व्यक्ति विशेष में केवल एक व्यक्ति की।
  • हम दोनों तरीके से आपको लिस्ट देखने की प्रक्रिया बताएंगे।

लाड़ली बहना योजना क्षेत्र वार लिस्ट देखें

  • ऊपर दिए गए प्रोसेस को पूर्ण करने के बाद आपको क्षेत्र वार विकल्प को चुन लेना हैं।
Ladli behna yojana list kaise check kare
  • अब इसमें आपको दो चरण में से अपने अनुसार आपने जिस तारीख में आवेदन किया है उसका चयन करें और कोई एक चरण चुनें ।
    1. प्रथम चरण (25/03/2023 से)
    2. दूसरा चरण (25/03/2023 से)
  • इसके बाद आप अपने मध्यप्रदेश में जिस जिले के निवासी हैं उसका चयन करें।
  • इसके बाद स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत और ग्राम वार्ड का चयन करें।
  • अब आप अंतिम सूची वाले बटन पर क्लिक करें जिससे आपको पूरी लिस्ट दिख जायेगी।
Ladli behna yojana list
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

व्यक्ति विशेष वार अंतिम सूची कैसे देखें?

आप व्यक्ति विशेष वार वाले ऑप्शन से भी लाड़ली बहन योजना की पात्रता चेक कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुसरण करें।

  • सबसे पहले मोबाईल नंबर और ओटीपी वाली प्रक्रिया पूर्ण कर लें और इस बार क्षेत्र वार की बजाय व्यक्ति विशेष वार विकल्प का चयन करें।
Ladli behna yojana list
  • अब इस में आप आवेदिका की समग्र आईडी को दाखिल करें जो 9 अंक की होगी।
  • आप समग्र आईडी वाले ऑप्शन को छोड़ कर आवेदन करते समय जो पावती मिली थी उसमे आवेदन क्रमांक होगा उसे दाखिल करके भी काम चला सकते हैं।
  • अब अंतिम सूची देखें वाले बटन पर क्लिक करेंआपके सामने सूची आ जाएगी।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना अनंतिम सूची कैसे देखें?

अनंतिम सूची देखने की प्रक्रिया

  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना की अनंतिम सूची देखने हेतु आप सबसे पहले इसकी ऑफीशियल वेबसाईट पर जाए। —–>>https://cmladlibahna.mp.gov.in/
  • अब इसमें आपको मेनू में अनंतिम सूची का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें।
ladli bahna yojana list
  • अब इसमें आप मोबाईल नंबर और कैपचा दाखिल करें।
  • फिर ‘ओटीपी प्राप्त करें’ वाले बटन पर क्लिक करें और प्राप्त ओटीपी दाखिल करके आगे बढ़ें।
ladli bahna yojana list
  • अब आपके सामने वापिस से एक पेज खुलेगा जिसमे दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे। 1. क्षेत्र वार और 2.व्यक्ति विशेष वार। आप अपने अनुसार कोई भी विकल्प चुन कर अनंतिम लिस्ट चेक कर सकते हैं।
ladli bahna yojana
  • अब आप क्षेत्र वार अपना क्षेत्र चुनें, जिसमें जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत और वार्ड को चुनना है।
  • अब अनंतिम सूची देखे वाले ब्लू बटन पर क्लिक करके आप अनंतिम सूची देख सकते हैं। जो इस प्रकार दिखेगी।
ladli behna list
  • अब आप क्षेत्रवार की बजाय व्यक्ति विशेष वार विकल्प का चयन करें।
  • इसमें आप समग्र आईडी और आवेदन क्रमांक दोनों में से एक प्रविष्ट करके अनंतिम सूची देख सकते हैं।
ladli bahna yojana ki list

जरूरी लिंक

लाड़ली बहना योजना आवेदन कैसे करें? पात्रता क्या है और दस्तावेज क्या चाहिए?
लाड़ली बहना योजना ekyc कैसे करें?
लाड़ली बहना योजना Payment स्टैटस कैसे चेक करें?
लाड़ली बहना योजना Update

प्र.१ लाड़ली बहना योजना अंतिम सूची से क्या पता चलता है?

लाड़ली बहना योजना अंतिम सूची में आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं यह पता चलता है।

प्र.२ लाड़ली बहना योजना अनंतिम सूची से क्या पता चलता है?

लाड़ली बहना योजना के तहत लाभ उठाने हेतु अनंतिम सूची में उन महिलाओ का नाम जाहिर किया जाता है जो इस योजना का लाभ उठाने हेतु पूर्णत: पात्र हैं।

प्र.३ लाड़ली बहना योजना अंतिम सूची कैसे पता करें?

लाडली बहना योजना की अंतिम सूची देखने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफीशियल लिंक https://cmladlibahna.mp.gov.in/AntimSoochi.aspx पर जाना पड़ता है। इसके बाद मोबाईल नंबर और केपचा दाखिल करके ओटीपी डाल कर क्षेत्र वार और व्यक्ति विशेष वार दोनों तरीके से अंतिम सूची का पता कर सकते हैं।